बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें पटना, मोतिहारी, दरभंगा और भागलपुर से चलेंगी और दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के अहम स्टेशनों तक यात्रियों को ले जाएंगी। इससे यूपी, बिहार और दिल्ली के बीच रेल यात्रा और आसान हो जाएगी।
नई ट्रेनों के रूट इस प्रकार हैं:
राजेंद्र नगर (पटना) से नई दिल्ली
दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर)
भागलपुर से लखनऊ (गोमती नगर)
बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार (दिल्ली)
ये सभी ट्रेनें सुबह 11:45 बजे अपने-अपने स्टेशनों से रवाना होंगी और अगले दिन अपने गंतव्य तक पहुँचेंगी। रास्ते में आरा, बक्सर, डीडीयू, गोरखपुर, अयोध्या और बस्ती जैसे प्रमुख स्टेशनों पर इनका ठहराव रहेगा।
प्रधानमंत्री इस दौरे में करीब 7,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे, जिससे राज्य में बुनियादी सुविधाएं और अधोसंरचना और बेहतर होंगी। इन परियोजनाओं से बिहार को विकास की एक नई गति मिलेगी, खासकर रेल सेवाओं की मांग कर रहे आम यात्रियों को बड़ा फायदा होगा।