उत्तराखंड सरकार दिसंबर 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की ऐतिहासिक उपलब्धियों का जश्न मनाने जा रही है। इस समिट के तहत जिन निवेश प्रस्तावों पर सहमति बनी थी, उनमें से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं अब धरातल पर उतर चुकी हैं। इसी खुशी में सरकार रुद्रपुर में एक बड़े कार्यक्रम “उत्तराखंड निवेश उत्सव” का आयोजन कर रही है।
मुख्यमंत्री करेंगे अध्यक्षता, गृह मंत्री रहेंगे मुख्य अतिथि
रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले इस मेगा इवेंट की अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे। यह आयोजन शनिवार को दोपहर 12 बजे शुरू होगा, जिसमें उद्योग जगत के बड़े नामों और विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी भी रहेगी।
निवेश को ज़मीन पर उतारने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड
उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने निवेश के वादे से लेकर उसे ज़मीन पर उतारने तक की पूरी प्रक्रिया को सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया है। इससे राज्य की पारदर्शिता और गंभीरता दोनों का संकेत मिलता है।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की उपलब्धियां:
कुल एमओयू: 1,779
कुल निवेश प्रस्ताव: ₹3.57 लाख करोड़ से अधिक
संभावित रोज़गार: 81,327 से अधिक
अब तक ज़मीन पर आई परियोजनाएं: ₹1 लाख करोड़ से अधिक की
विभागवार निवेश और रोज़गार आंकड़े:
ऊर्जा: ₹1.03 लाख करोड़ | 157 एमओयू | ~8,400 रोज़गार
उद्योग: ₹78,000 करोड़ | 658 एमओयू | ~44,600 रोज़गार
आवास: ₹42,000 करोड़ | 125 एमओयू | ~5,100 रोज़गार
पर्यटन: ₹48,000 करोड़ | 437 एमओयू | ~4,700 रोज़गार
उच्च शिक्षा: ₹6,600 करोड़ | 28 एमओयू | ~4,400 रोज़गार
अन्य क्षेत्र: ₹79,500 करोड़ | 374 एमओयू | ~13,900 रोज़गार
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की मौजूदगी ने बढ़ाया समिट का मान
इस समिट का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और समापन समारोह में अमित शाह की मौजूदगी रही। इन दोनों नेताओं की भागीदारी ने समिट की सफलता को एक नई ऊंचाई दी।
उद्देश्य: निवेश बढ़ाना और युवाओं को रोज़गार देना
राज्य सरकार का मकसद निवेशकों के बीच भरोसा बढ़ाना और स्थानीय युवाओं के लिए ज़्यादा रोज़गार के अवसर तैयार करना है। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।
रुद्रपुर की भूमिका निर्णायक
“उत्तराखंड निवेश उत्सव” के ज़रिए रुद्रपुर एक बार फिर राज्य के औद्योगिक नक्शे में अहम स्थान बना रहा है। यह आयोजन न सिर्फ निवेशकों को आकर्षित करेगा, बल्कि
राज्य के आर्थिक भविष्य की नींव भी मजबूत करेगा।