भराड़ीसैंण की हसीन वादियों में गुरुवार की सुबह कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मॉर्निंग वॉक पर निकले और टहलते हुए स्थानीय दुकान पर चाय भी बनाई। उन्होंने खुद चाय की चुस्कियों का आनंद लिया और वहीं मौजूद लोगों से बातचीत कर उनकी हालचाल भी पूछी।
इस दौरान सीएम धामी ने जनता से न केवल सीधे संवाद किया, बल्कि राज्य की विकास योजनाओं और कल्याणकारी नीतियों को लेकर लोगों का फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद भराड़ीसैंण में ठहरकर लोगों से जुड़ना उनके लिए यादगार अनुभव रहा।
गैरसैंण की प्राकृतिक सुंदरता की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं, बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। यहां की ताजी हवा, सुकूनभरा वातावरण और हरियाली मन को ऊर्जा और शांति से भर देती है।
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2014 में पहली बार गैरसैंण में टेंट में विधानसभा सत्र आयोजित हुआ था। इसके बाद भराड़ीसैंण में विधानसभा भवन का निर्माण शुरू हुआ और आज यह देश की सबसे ऊंचाई पर स्थित विधानसभा (5410 फीट) होने का गौरव रखती है।
मुख्यमंत्री का यह सहज और आत्मीय अंदाज स्थानीय लोगों के दिलों में अपनापन जगाने के साथ ही गैरसैंण को राजनीति और पर्यटन की नई पहचान भी दे रहा है।