देहरादून: राजधानी में स्वतंत्रता दिवस से पहले की गई चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने आरोपी को एक साल की सजा और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न चुकाने की स्थिति में उसे अतिरिक्त 15 दिन की कैद भुगतनी होगी।
गिरफ्तार किया गया युवक पास्कल जान, तंजानिया का निवासी है और कोबरा गैंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि वह लंबे समय से दिल्ली के जरिए भारत में कोकीन की आपूर्ति कर रहा था। देहरादून में भी वह कई बार नशे की खेप पहुंचा चुका है, खासकर कॉलेजों, स्कूलों और हाई-प्रोफाइल पार्टियों में।
13 अगस्त की रात, राजपुर थाना पुलिस स्वतंत्रता दिवस को लेकर होटल, बार और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक विदेशी तस्कर कोकीन लेकर देहरादून पहुंचा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने धोरण पुल कैनाल रोड के पास घेराबंदी कर पास्कल को 44.50 ग्राम कोकीन के साथ दबोच लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह दिल्ली से नशा लाकर देशभर में सप्लाई करता है और इसके बदले मोटा कमीशन पाता है। कोर्ट ने सजा पूरी होने के बाद उसे तत्काल देश से डिपोर्ट करने के आदेश भी दिए
हैं।