देहरादून नगर निगम बोर्ड की हालिया बैठक में पार्षदों ने अतिक्रमण, हाट बाजार, अवैध मंडियों और संडे मार्केट को लेकर अधिकारियों की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई। पार्षदों ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है और शिकायतें महीनों तक लंबित रहती हैं, जिससे भूमाफियाओं का हौसला बढ़ रहा है।
बोर्ड ने निर्णय लिया कि अब किसी भी अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर 48 घंटे के भीतर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, बिना सीमांकन वाले किसी भी निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।
बैठक में हाट बाजार और अवैध मंडियों की स्थिति पर भी चर्चा हुई। पार्षदों ने कहा कि कई हाट बाजार निजी जमीनों पर चल रहे हैं, जिससे गंदगी और अव्यवस्था बढ़ रही है और स्थानीय दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं।
नगर निगम ने तय किया कि अवैध हाट बाजार और मंडियों को हटाया जाएगा और संडे मार्केट को शहर के बाहर स्थानांतरित किया जा
एगा।