उत्तराखंड में साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और एक ताजा मामला देहरादून में सामने आया है, जहां एक युवती ने खुद को रेलिगेयर ब्रोकिंग कंपनी का कर्मचारी बताकर युवक से शेयर बाजार में निवेश का झांसा दिया और उसे 8.85 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना दिया।
मसूरी रोड भगवंतपुर के निवासी अर्नव कुमार को एक फोन आया, जिसमें युवती ने अपना नाम इशानी मेहता बताया और दावा किया कि वह रेलिगेयर ब्रोकिंग कंपनी में काम करती है, जो निवेश के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचा रही है। इसके बाद उसने उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़कर शेयर बाजार के बारे में कुछ टिप्स दिए।
फिर एक प्रोफेसर अर्जुन हिंदुजा नामक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया और एक लिंक भेजा, जिसमें कहा गया कि पुराना ग्रुप बंद कर दिया गया है। इसके बाद उसे शेयर मार्केट की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया और जरूरी दस्तावेज मांगकर उनका रजिस्ट्रेशन वीआईपी खाते में करवा लिया गया।
इस बीच, आरोपितों ने उनसे पहले छोटे-छोटे निवेश कराए, जिसमें कुछ लाभ भी हुआ। लेकिन धीरे-धीरे अर्नव कुमार ने अपनी पूरी राशि, यानी 8.85 लाख रुपये शेयर बाजार में निवेश की। जब उन्होंने इन पैसों को निकालने की कोशिश की, तो वह एक भी रुपया नहीं निकाल पाए और उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
अर्नव कुमार ने इस मामले की शिकायत राजपुर थाने में की, और पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।