Demo

 

रुद्रप्रयाग पुलिस ने चारधाम यात्रा मार्ग पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में ऊखीमठ और गौरीकुंड क्षेत्रों में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध शराब और मांस के कई मामलों का भंडाफोड़ किया है।

ऊखीमठ में स्विफ्ट कार से बरामद हुई 12 पेटी अंग्रेजी शराब

थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोका गया। वाहन चालक मौके पर ही कार की चाबी छोड़कर फरार हो गया। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से कुल 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। वाहन को जब्त कर थाने लाया गया तथा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

गौरीकुंड में नेपाली युवक गिरफ्तार, 16 बोतल शराब बरामद

चौकी गौरीकुंड पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक नेपाली नागरिक को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। उसके कब्जे से कुल 16 बोतल शराब मिली, जिसे वह चोरी-छिपे ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ कोतवाली सोनप्रयाग में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गई।

16 किलो मटन के साथ 2 नेपाली महिलाएं गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने दो नेपाली महिलाओं – माया (पत्नी युवराज) और मिट्ठू (पत्नी रमेश शाही) को 16 किलो अवैध मटन के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस मांस की आपूर्ति आस-पास के होटलों और अपने डेरे में की जानी थी। पुलिस ने मटन को जब्त कर उसे मौके पर ही गड्ढा खोदकर फिनाइल डालकर नष्ट कर दिया। महिलाओं पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया।

यात्रा मार्ग पर अवैध मांस व शराब की सप्लाई पर पुलिस की कड़ी नजर

केदारनाथ यात्रा आरंभ होने के पहले 9 दिनों में पुलिस ने अब तक कुल 41 किलोग्राम अवैध मटन को नष्ट किया है। साथ ही 211 बोतल अवैध शराब की बरामदगी कर 4 अभियोग पंजीकृत किए हैं। पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि यात्रा मार्ग पर मांस और शराब के अवैध परिवहन व विक्रय की गतिविधियों पर कठोर निगरानी रखते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाए।

Share.
Leave A Reply