देहरादून में रहने वाले एक होनहार छात्र रिहान हुसैन के लिए शिक्षा का सपना मुश्किल होता जा रहा था, लेकिन जिला प्रशासन की मानवीय पहल ने उसकी राह आसान कर दी है। रेसकोर्स स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 के छात्र रिहान की पूरी सालाना फीस अब माफ कर दी गई है।
यह फैसला जिला अधिकारी सविन बंसल के विशेष आग्रह पर लिया गया, जिसे एसजीआरआर एजुकेशन मिशन ने स्वीकार करते हुए 26 जुलाई को आदेश जारी किया।
रिहान की मां गजाला ने 25 जुलाई को डीएम से मिलकर अपनी स्थिति साझा की थी। उनके पति का हाल ही में निधन हो गया था और परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ गया था। रिहान दिन में स्कूल जाता है और शाम को एक दवा दुकान पर काम करता है ताकि परिवार की मदद कर सके। लेकिन स्कूल की फीस चुका पाना उनके लिए संभव नहीं था।
जिलाधिकारी ने छात्र के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तुरंत हस्तक्षेप किया और उसकी शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाया। अब रिहान निश्चिंत होकर पढ़ाई कर सकेगा।
यह पहल उन सभी छात्रों के लिए एक मिसाल है जो मुश्किल हालात में भी शिक्षा को प्राथमिकता दे र
हे हैं।