देहरादून: विदेश में बेहतर भविष्य की उम्मीद लेकर इटली गए एक युवक और उसके परिवार के साथ बड़ा धोखा हो गया। आरोप है कि चार ठगों ने दो साल के वर्क वीजा और नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 11 लाख रुपये की ठगी कर ली। जब युवक इटली पहुंचा, तो उसे न तो कोई नौकरी मिली और न ही वादा किया गया वीजा। उल्टा चार महीने का सीमित वीजा देकर युवक को खाली बैठा दिया गया और बाद में विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी गई। अब पीड़ित परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विदेश में नौकरी का सपना बना दुःस्वप्न
पीड़ित अवतार सिंह, निवासी सिंघल मंडी, कारगी रोड, पटेलनगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2023 में उनकी मुलाकात हरचरण मल्ली और उसके जीजा नरेंद्र उर्फ राजा (निवासी बटाला, पंजाब) से हुई थी। दोनों ने खुद को विदेश में नौकरी दिलाने वाला एजेंट बताया। इनके साथ संदीप और अमृतपाल नाम के दो अन्य लोग भी इस नेटवर्क का हिस्सा थे।
हरचरण मल्ली ने दावा किया कि वह पहले भी कई युवाओं को चीन, जापान, अमेरिका, इंग्लैंड और इंडोनेशिया जैसे देशों में भेज चुका है। उसने कहा कि वह अवतार सिंह के बेटे को भी इटली भेजकर दो लाख रुपये मासिक वेतन वाली नौकरी दिलवाएगा, जहां खाने-पीने और रहने की भी पूरी व्यवस्था रहेगी।
11 लाख रुपये लेकर थमा दिया चार महीने का वीजा
आश्वासन पर भरोसा करते हुए अवतार सिंह ने यूनियन बैंक के जरिए हरचरण मल्ली के खाते में कुल 11 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। अगस्त 2024 में उन्हें बताया गया कि वीजा और बाकी दस्तावेज़ तैयार हैं और 17 सितंबर 2024 को बेटे को इटली भेज दिया गया।
लेकिन वादा किए गए दो साल के वीजा के बजाय सिर्फ चार महीने का वीजा बनवाया गया। इटली पहुँचने के बाद बेटे को कोई काम नहीं दिया गया। चार महीने तक वह बेरोजगार रहा और जब नौकरी की मांग की तो इटली में मौजूद आरोपी नरेंद्र उर्फ राजा ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।
इटली पुलिस ने दी सुरक्षा, परिवार को मिल रही धमकी
पीड़ित अवतार सिंह ने बताया कि उनका बेटा किसी तरह नरेंद्र की कैद से भाग निकला और 14 जनवरी 2025 को इटली पुलिस की शरण में गया। वहां पुलिस ने उसे सुरक्षा प्रदान की, जिससे उसकी जान बच पाई। लेकिन अब भी आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं कि अगर इस मामले की शिकायत की गई तो उसके बेटे की हत्या कर दी जाएगी।
चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
पटेलनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी ने जानकारी दी कि अवतार सिंह की तहरीर पर चारों आरोपियों – हरचरण मल्ली, नरेंद्र उर्फ राजा, संदीप और अमृतपाल के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Dehradun : इटली में दो लाख रुपये सैलरी और फ्री रहने-खाने का लालच देकर युवक से ठगे लाखों रुपये
Related Posts
Add A Comment