देहरादून। राजधानी में रातभर खुले रहने वाले बारों में अक्सर विवाद और झगड़े की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसी कड़ी में राजपुर थाना पुलिस ने पिरामिड बार के संचालक और बाउंसरों के खिलाफ दवा विक्रेता से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता तरुण वासन, निवासी रेसकोर्स ने बताया कि 23 अगस्त की रात वह अपने साथियों के साथ कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे। वाहन पार्किंग के दौरान जब उन्होंने अपने निजी प्लॉट में गाड़ी खड़ी करनी चाही तो बार के गार्ड और बाउंसर ने उन्हें रोक दिया और विवाद बढ़ गया।
तरुण के अनुसार, गार्ड और बाउंसर ने गाली-गलौच करने के साथ उन्हें धक्का दिया। इसके बाद बार संचालक ईशान शर्मा और राम शर्मा अन्य बाउंसरों के साथ मौके पर पहुंचे और तरुण व उनके भाई सिद्धार्थ के साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान गला दबाने और जान से मारने की कोशिश भी की गई।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि घटना सीसीटीवी में दर्ज है और उन्हें आशंका है कि आरोपी फुटेज मिटाने की कोशिश कर सकते हैं। मारपीट में उन्हें गंभीर चोटें आईं और इलाज के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी।
थानाध्यक्ष राजपुर शैंकी कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर ईशान शर्मा, राम शर्मा और तीन अज्ञात बाउंसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।