देहरादून का एक निवेश कारोबार से जुड़ा व्यापारी अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया है। जानकारी के अनुसार, उसने कई लोगों से 20 से 22 करोड़ रुपये तक निवेश के नाम पर लिए थे। गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी ने नेहरू कॉलोनी थाने में दर्ज कराई है।
पांवटा साहिब में मिली कार और फोन
जांच में व्यापारी की आखिरी लोकेशन हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में ट्रेस हुई। पुलिस को वहां से उसकी कार और मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस की टीमें अलग-अलग स्थानों पर उसकी तलाश कर रही हैं।
पत्नी ने किया अपहरण से इंकार
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि व्यापारी की पत्नी ने तीन दिन पहले शिकायत दी थी। उनका कहना है कि उनके पति सुनील ब्यास मंगलवार को घर से निकले थे, लेकिन फिर लौटकर नहीं आए। फोन भी लगातार बंद आ रहा है। हालांकि, महिला ने अपहरण की आशंका को खारिज किया है।
पैसों के लेन-देन पर शक
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि व्यापारी ने निवेश के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपये लिए थे और घर से निकलते समय उनके पास बड़ी रकम भी थी। पुलिस को शक है कि मामला वित्तीय लेन-देन से जुड़ा हुआ हो सकता है।
CCTV फुटेज में दिखे सुराग
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में व्यापारी पांवटा साहिब इलाके में घूमते दिखाई दिए हैं। उसके बाद उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और आने वाले दिनों में मामले से जुड़े और तथ्य सामने आने की संभावना है।