देहरादून की एक युवती साइबर ठगी का शिकार हो गई जब एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का महानिदेशक (DGP) बताकर उससे हजारों रुपये ठग लिए। घटना तब शुरू हुई जब युवती ऑनलाइन काम कर रही थी और उसने एक संदिग्ध लिंक पर क्लिक किया।
लिंक खुलते ही एक वेबसाइट सामने आई और जल्द ही उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को यूपी पुलिस का वरिष्ठ अधिकारी बताया और युवती को धमकाया कि उसने गोपनीय सरकारी जानकारी एक्सेस की है, जिससे उसकी गिरफ्तारी हो सकती है। इसी बहाने ठग ने डर दिखाकर उससे पैसे ऐंठने शुरू कर दिए।
पीड़िता सपना, जो कि किरसाली रोड क्षेत्र की रहने वाली है, ने पहले 23 हजार और फिर 14 हजार रुपये एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद आरोपी ने दोबारा कॉल कर 11 हजार रुपये और फिर 20 हजार रुपये Google Pay से मंगवाए। कुल मिलाकर युवती से 48 हजार रुपये की ठगी की गई।
हालांकि, बार-बार पैसों की मांग के बाद सपना को शक हुआ और उसने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत की। शिकायत के बाद 20 हजार रुपये की राशि होल्ड हो गई, जिससे कुछ नुकसान टल गया।
मामले की रिपोर्ट साइबर क्राइम थाने में दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और संदिग्ध कॉल्स से सतर्क
रहें।