देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए बीमा भुगतान में लापरवाही बरतने पर एक बैंक मैनेजर को 15 लाख रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान की गई।
महिला की शिकायत पर हुई कार्रवाई
राजपुर रोड स्थित जिला सहकारी बैंक में बीमा राशि के लिए एक वर्ष से चक्कर काट रहीं महिला शिवानी गुप्ता की शिकायत पर डीएम ने सख्त रुख अपनाया। महिला के पति की मृत्यु के बाद उन्हें 15 लाख रुपये की बीमा राशि मिलनी थी, लेकिन बैंक प्रबंधन द्वारा टालमटोल किया जा रहा था।
दिव्यांग की मदद को आगे आए डीएम
बड़ोवाला निवासी पूर्ण रूप से दिव्यांग जितेंद्र की शिकायत ने सबको भावुक कर दिया। उन्होंने बताया कि उनके ऊपर 23 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया हो गया है, जिस कारण उनका कनेक्शन भी काट दिया गया। उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने राइफल फंड से 23 हजार रुपये की व्यवस्था कर बिल का भुगतान करवाया।
पेंशन और चिकित्सा सहायता में भी दिखाई तत्परता
जनसुनवाई में पेंशन के लिए 11 महीनों से भटक रहीं ऋषि नगर की राधा की समस्या का भी तत्काल समाधान किया गया और उनकी पेंशन स्वीकृत की गई। वहीं, गंभीर फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित एक विधवा के बेटे कार्तिक रावत के इलाज की भी तुरंत व्यवस्था करवाई गई।
133 शिकायतें दर्ज, अधिकांश का मौके पर निस्तारण
इस जनसुनवाई में कुल 133 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, एसडीएम अपूर्वा सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य मामलों में हुई कार्रवाई व निर्देश जारी
न्यू कैंट रोड के एक दंपती की शिकायत पर आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे कारखाने पर मुकदमा दर्ज किया गया। श्रम विभाग, एमडीडीए, नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को एक सप्ताह में कार्रवाई के निर्देश दिए गए। लांघा रोड के सीमांकन विवाद में वन विभाग को 21 मई तक कार्रवाई करने को कहा गया। रानीपोखरी में अतिक्रमण की शिकायत पर डोईवाला उपजिलाधिकारी को कार्रवाई के आदेश दिए गए। गलज्वाड़ी में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया गया।