मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से डॉ. भीमराव आंबेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के जरिए प्रदेश के ग्रामीण इलाकों तक केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है।
सीएम धामी ने बताया कि यह रथ 125 दिनों तक राज्यभर के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में 240 शिविरों का आयोजन करेगा, जिनमें गरीब, जरूरतमंद और वंचित वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही, इन शिविरों में ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा, जिससे लोगों को बिना देरी सीधे लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों में जनपद स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य हो, ताकि लाभार्थियों से जुड़ी योजनाओं और सेवाओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।

									 
					
