देहरादून: पीजी में गोली लगने की रहस्यमयी घटना का हुआ पर्दाफाश, छात्र गिरफ्तार – दून पुलिस की त्वरित कार्रवाई

देहरादून, 19 अप्रैल 2025:

राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में 16 अप्रैल को हुई एक संदिग्ध गोलीकांड की घटना का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। घटना एक निजी पेइंग गेस्ट (PG) में घटित हुई थी, जहां एक कॉलेज छात्र को सिर में गोली लग गई थी। मामले में पुलिस ने गहराई से जांच कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड के रामगढ़ जिले के ग्राम छतर लोधमा निवासी 21 वर्षीय शशि शेखर, देहरादून के कोलूपानी स्थित एक पीजी में रहकर एक निजी संस्थान से बीएससी एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। 16 अप्रैल को उसे संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में गोली लग गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल भेजा गया।

पुलिस द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभ में मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 109 (BNS) के तहत दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया जिसने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया।

कैसे हुआ हादसा?

जांच में पता चला कि घटना के समय घायल छात्र शशि शेखर के साथ उसका सहपाठी और मित्र शशि रंजन (पुत्र प्रमोद कुमार यादव, निवासी मधुबनी, बिहार) भी कमरे में मौजूद था। पूछताछ में शशि रंजन ने बताया कि दोनों दोस्त साथ में बैठे थे जब शशि शेखर ने अपने बिस्तर के पास से एक पिस्टल निकालकर उसे दिखानी शुरू की। इस दौरान शशि रंजन के हाथों से गलती से ट्रिगर दब गया और गोली चल गई, जो सीधे शशि शेखर के सिर में जा लगी।

घटना के बाद शशि रंजन घबरा गया और पिस्टल, मैगजीन व खोखा को वहीं छिपाकर मौके से बाहर निकल गया। बाद में अन्य दोस्तों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।

गिरफ्तारी और बरामदगी

घटना की गहन जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह गोलीबारी जानबूझकर नहीं की गई थी, लेकिन शशि रंजन की लापरवाही के कारण यह गंभीर हादसा घटा। इसलिए प्रारंभ में दर्ज धारा 109 को बदलकर धारा 110 (BNS) में परिवर्तित किया गया और शशि रंजन को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

– नाम: शशि रंजन

– पिता का नाम:प्रमोद कुमार यादव

– निवासी: ग्राम धुली पट्टी, थाना जयनगर, जिला मधुबनी, बिहार

– आयु:21 वर्ष

– पेशे से छात्र, बीएससी एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष

बरामदगी:

– घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल

– एक खोखा राउंड

पुलिस टीम का विवरण:

1. उप निरीक्षक मोहन सिंह, थानाध्यक्ष प्रेमनगर

2. वरिष्ठ उप निरीक्षक आशीष रबियान, थाना प्रेमनगर

3. उप निरीक्षक प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी बिधौली

4. हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र विष्ट

5. कांस्टेबल रोबिन सिंह

6. कांस्टेबल संदीप

7. कांस्टेबल अमरेन्द्र

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version