Dehradun Uttarakhand : डोईवाला क्षेत्र के कुड़कावाला नई बस्ती में स्थित एक माइनिंग प्लांट में शनिवार को एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका का शव प्लांट के एक कमरे में खिड़की के पास चुन्नी से फंदे पर लटका मिला। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और परिजनों के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
गुजारे के लिए कबाड़ बीनती थी बच्ची
मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्ची डोईवाला के केशवपुरी बस्ती की रहने वाली थी। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से होने के कारण वह कूड़ा-कबाड़ बीनकर परिवार के गुजारे में सहयोग करती थी। शनिवार को दोपहर के समय वह अपनी दो सहेलियों के साथ सुसुवा नदी के पास स्थित एक माइनिंग प्लांट में कबाड़ बीनने गई थी। इसी दौरान, वहां मौजूद कुछ युवकों ने तीनों लड़कियों को प्लांट से भगा दिया। दो लड़कियां तो मौके से भाग निकलीं, लेकिन तीसरी लड़की, जो बाद में मृत मिली, को वहीं रोक लिया गया।
स्थानीयों ने जताई अनहोनी की आशंका
परिजनों और क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि प्लांट में मौजूद युवकों ने बच्ची के साथ मारपीट की और किसी गंभीर वारदात को अंजाम दिया। उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला हो सकता है। लोगों का आरोप है कि बच्ची को पहले पीटा गया और फिर साक्ष्य छुपाने के लिए उसका शव कमरे में लटका दिया गया। परिजनों का कहना है कि जिस स्थिति में शव मिला, वह संदेहास्पद है।
हिंदू संगठनों का उग्र विरोध प्रदर्शन
घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। गुस्साए लोगों ने डोईवाला चौक पर जाम भी लगाया और प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। इनमें डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी और भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तडियाल प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में निष्पक्ष जांच की मांग की।
पुलिस ने शुरू की जांच, DVR जब्त
पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए माइनिंग प्लांट के उस कमरे को सील कर दिया है जहां शव मिला था। साथ ही प्लांट में लगे सीसीटीवी कैमरों के DVR को भी जब्त कर लिया गया है ताकि जांच के लिए फुटेज का उपयोग किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि DVR की जांच से यह स्पष्ट हो सकेगा कि घटना के समय वहां कौन-कौन मौजूद था और क्या घटनाक्रम हुआ।
डोईवाला कोतवाली के एसएसआई विनोद राणा ने जानकारी दी कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है – चाहे वह आत्महत्या हो, हत्या हो या फिर कोई और साजिश।
क्षेत्र में तनाव, पुलिस बल तैनात
घटना के बाद से क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए डोईवाला चौक और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन उचित जांच के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी अगली कार्रवाई
फिलहाल पुलिस मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। स्थानीय लोग और संगठनों की मांग है कि DVR फुटेज को सार्वजनिक किया जाए और जिस भी व्यक्ति की भूमिका संदिग्ध हो
, उस पर कड़ी कार्रवाई हो।