उत्तरकाशी ज़िले के धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा को आज तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन हालात अब भी बेहद चिंताजनक हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं, जबकि लोग अपने लापता परिजनों की खबर पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। संचार व्यवस्था ठप होने के कारण प्रभावित इलाकों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिससे परिजनों की बेचैनी और बढ़ गई है।
गुरुवार को कई पीड़ित परिजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले और अपनों की सुरक्षित वापसी के लिए भावुक अपील की। कुछ महिलाएं तो सीएम के सामने रो पड़ीं। मुख्यमंत्री ने उन्हें धैर्य रखने को कहा और भरोसा दिलाया कि सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है और जल्द ही लापता लोगों की जानकारी मिलेगी।
धराली और छोलमी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि आपदा के तीन दिन बाद भी कई लोगों से संपर्क नहीं हो सका है। ऐसे में परिजन यह सोचकर परेशान हैं कि उनके अपने किस हालत में होंगे।
मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी पहुंचकर जिला अस्पताल में इलाज करा रहे प्रभावितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। साथ ही, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के नेतृत्व में एक ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल ने भी सीएम से मुलाकात कर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने की मांग की।
गौरतलब है कि 5 अगस्त की रात को धराली की खीरगंगा गाड़ में आई बाढ़ ने कुछ ही मिनटों में तबाही मचा दी थी। मकान, होटल, होमस्टे और सेब के बागीचे मलबे में समा गए। पूरा क्षेत्र मलबे से भर गया है।
फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी हैं। प्रशासन, आपदा प्रबंधन बल और सेना की टीमें लगातार मैदान में डटी हैं और सरकार ने सभी प्रभावितों को हरसंभव मदद का आश्वासन
दिया है।