देहरादून के एक बुजुर्ग से अज्ञात ठगों ने खुद को अधिकारी बताकर पहले पैसे की मांग की और फिर उन्हें बड़ी रकम लौटाने का झांसा दिया। बुजुर्ग ने सात जुलाई को जब बैंक जाकर जानकारी ली, तो पता चला कि उनके खाते में कोई पैसा नहीं आया है।
इसके बाद ठगों ने उनसे और 15 लाख रुपये की डिमांड कर दी। बुजुर्ग को संदेह हुआ और उन्होंने अपने मित्रों से बात की, जिससे यह साफ हो गया कि वह साइबर ठगी का शिकार हुए हैं। उन्होंने तुरंत राजपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
थानाध्यक्ष शैंकी कुमार के अनुसार, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल के सहयोग से जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस की अपील:
जनता से अनुरोध है कि यदि कोई व्यक्ति खुद को अधिकारी बताकर फोन पर पैसे मांगता है, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ऐसे मामलों में डरकर किसी को भी पैसे न
भेजें।