किच्छा क्षेत्र के ग्राम दरऊ में पंचायत चुनाव को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित महावीर पुत्र स्व. रामलाल निवासी दरऊ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 16 अगस्त की रात करीब 9 बजे वह अपने भाई के साथ भोजन के बाद आंबेडकर चौक पर टहल रहा था। तभी अचानक राम सिंह, महेंद्र, अरविंद, अमर सिंह, तुषार, विपिन और राहुल ने घेरकर उन पर हमला कर दिया।
आरोप है कि सभी हमलावर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस थे और उन्होंने बीडीसी प्रत्याशी बनाने को लेकर हमला किया। मारपीट में महावीर गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर गिर पड़े।
महावीर ने बताया कि मौके पर पहुंचे प्रमोद और धर्मेन्द्र ने किसी तरह बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।