Demo

रुद्रपुर, उत्तराखंड में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो जंगल से तोते पकड़कर दिल्ली में बेचने की कोशिश कर रहे थे। इस छापेमारी के दौरान 47 तोते बरामद हुए। वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तोतों को जंगल में छोड़ दिया और युवकों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।

 

उप-प्रभागीय वनाधिकारी शशि देव के अनुसार, वन विभाग और सुरक्षा दल की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि कुछ युवक तोतों को पकड़कर अवैध रूप से दिल्ली ले जाने की फिराक में हैं। इस पर वन क्षेत्राधिकारी टांडा, रूप नारायण गौतम और उनकी टीम ने खेड़ा इलाके में छापा मारा, जहां से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नईम रजा और फिरासत रजा के रूप में हुई है।

 

टीम ने मौके से दो जाल और दो पिंजरे भी बरामद किए हैं, जो इन युवकों ने तोतों को पकड़ने के लिए इस्तेमाल किए थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 11, 39, 50, 51 और 57 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

**काशीपुर कार शोरूम चोरी का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों की नगदी बरामद**

 

काशीपुर में कार शोरूम से नगदी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से करीब 3.79 लाख रुपये नकद और चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का संबंध मध्य प्रदेश के एक बड़े गैंग से है, जो बड़े कार शोरूम को निशाना बनाता है।

 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों को महिन्द्रा शोरूम के पीछे रेकी करते समय गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने हुंडई शोरूम में 6 लाख रुपये की चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है, और फरार चौथे आरोपी की तलाश जारी है।

Share.
Leave A Reply