देहरादून में चोरी और सेंधमारी की घटनाओं में युवतियों की भागीदारी लगातार बढ़ती जा रही है। राजधानी के तीन अलग-अलग इलाकों – डिस्पेंसरी रोड, सुभाषनगर और शक्ति विहार – में एक ही दिन में दो चोरी और एक सेंधमारी की घटना सामने आईं। खास बात यह रही कि इन घटनाओं में युवतियों का जुड़ाव मिलने से स्थानीय लोग भयभीत हैं और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
डिस्पेंसरी रोड में यूनिवर्सल स्टोर के मालिक प्रवीण मित्तल के घर से चांदी के आभूषण और अंडरगार्मेंट्स चोरी हो गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि एक कूड़ा बीनने वाली युवती मौके का फायदा उठाकर घर में घुसी और चोरी किया सामान बाहर निकालकर चली गई। प्रवीण मित्तल ने इसकी तहरीर पुलिस को दी, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है।
सुभाषनगर के कृष्णा मार्केट में दुकान संचालक राजकुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी दुकान के पास से पांच बोरियों में भरे कपड़े चोरी हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
तीसरी घटना शक्ति विहार, निरंजनपुर क्षेत्र में हुई, जहां एक युवती घर में सेंध लगाने का प्रयास कर रही थी। क्षेत्रीय पार्षद और स्थानीय लोगों की सतर्कता से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। इससे पहले भी इसी इलाके में तीन युवतियां घर में सेंध लगाते हुए देखी जा चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से अनुरोध किया है कि बंद घरों पर विशेष निगरानी रखी जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

