हरिद्वार में लगातार बारिश के चलते गंगा और सोलानी नदी उफान पर हैं। सोमवार सुबह भीमगोडा बैराज पर गंगा का जलस्तर 293.10 मीटर दर्ज किया गया, जो चेतावनी स्तर से ऊपर और खतरे के निशान के करीब है। बैराज से 1.54 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं।
गांवों में घुसा पानी
खानपुर क्षेत्र में सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव जलमग्न हो गए। धर्मोपुर गांव की सड़क पर पानी भरने से ग्रामीण फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। तेज बहाव से सड़क का हिस्सा बह जाने से संपर्क मार्ग ठप हो गया।
राहत कार्य जारी
पानी भरने से कई वाहन फंस गए, जिन्हें राहत दल ने बाहर निकाला। धर्मोपुर रोड पर जलभराव से दादूपुर, सहीपुर, अवदीपुर और आमखेड़ी समेत कई गांवों का संपर्क कट गया।
गंगनहर बंद, अलर्ट जारी
गंगा में सिल्ट बढ़ने के कारण उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग को गंगनहर बंद करनी पड़ी। मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है। जिलाधिकारी ने तटवर्ती क्षेत्रों में अलर्ट जारी करते हुए बाढ़ चौकियों और आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क रहने के निर्देश
दिए हैं।

