हल्द्वानी। साइबर ठगों ने शेयर बाजार में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर हल्द्वानी निवासी एक सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक से 1.16 करोड़ रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने धोखाधड़ी की शिकायत साइबर थाना पुलिस में दर्ज कराई, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम गौजाजली दक्षिण बाइपास रोड, तीनपानी निवासी सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को 20 सितंबर 2024 को एक अज्ञात कॉल मिली। कॉल करने वाले ने खुद को अहमदाबाद निवासी निवेश सलाहकार बताया और शेयर बाजार में लाभ दिलाने का दावा किया। उसके झांसे में आकर पीड़ित ने शेयर ट्रेडिंग के लिए हामी भर दी।
इसके बाद आरोपी लगातार संपर्क में बने रहे और अलग-अलग नंबरों से कॉल व मैसेज कर विभिन्न बहानों से बड़े पैमाने पर धनराशि ट्रांसफर करवाई। ठगों ने विश्वास जीतने के लिए कई बार फर्जी कहानियां भी सुनाईं और धीरे-धीरे पीड़ित से 1.16 करोड़ रुपये निकलवा लिए।
काफी समय तक न तो मुनाफा मिला और न ही पैसा वापस आया, तब जाकर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही
है।