हल्द्वानी। रानीबाग पुल के पास शुक्रवार सुबह अचानक मलबा आने से कुमाऊं की ओर जाने वाला यातायात रुक गया। सुबह करीब 7:30 बजे हुए इस हादसे के बाद मुख्य मार्ग बंद हो गया और वाहनों को ज्योलिकोट के रास्ते भेजा गया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरसात के दिनों में रानीबाग पुल क्षेत्र में मलबा खिसकने का खतरा लगातार बना रहता है। फिलहाल प्रशासन की ओर से मलबा हटाने का काम शुरू नहीं किया गया है।
चूंकि इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं, इसलिए यात्रियों और चालकों ने प्रशासन से जल्द सफाई कर आवाजाही बहाल करने की अपील की
है।