Demo

 

पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की लंबी पूछताछ के बाद अपनी नाराजगी को खुलकर जाहिर किया है। पाखरो रेंज में पेड़ों के अवैध कटान और निर्माण के मामले में 12 घंटे की पूछताछ के बाद रावत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि उनका मुंह खुला, तो उत्तराखंड के साथ-साथ देश की राजनीति में भी भूचाल आ सकता है। 

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल उन्हें डराकर या धमकाकर अपने पक्ष में नहीं कर सकता। उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा कि वे प्यार में गला कटवा सकते हैं, लेकिन किसी दबाव में झुकने के बजाय मरना पसंद करेंगे। 

रावत ने आगे कहा कि यदि पाखरो रेंज प्रकरण में वह जिम्मेदार हैं, तो उस समय के मुख्यमंत्री भी उतने ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने भाजपा के तौर-तरीकों की आलोचना करते हुए कहा कि यदि मनी लॉन्ड्रिंग की जांच होनी है, तो सभी की होनी चाहिए। 

हरक सिंह ने अपने ठाकुर स्वभाव को जाहिर करते हुए कहा कि वह किसी भी स्थिति में दबाव में नहीं आएंगे। उनका मानना है कि जो लोग उन्हें निशाना बना रहे हैं, वे जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं, लेकिन इससे वह झुकने वाले नहीं हैं।

Share.
Leave A Reply