हरिद्वार के सर्वानंद घाट के समीप एक खोखे में खाना पकाने को लेकर तीर्थ पुरोहितों के बीच बवाल मच गया। आरोप है कि खोखे में मांसाहारी भोजन पकाया जा रहा था, जिससे आक्रोशित होकर तीर्थ पुरोहितों ने खोखा स्वामी पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक सुरक्षा गार्ड पर भी हमला किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया और खोखा स्वामी को हिरासत में ले लिया।
**घटना का विवरण:**
गुरुवार की शाम तीर्थ पुरोहित समाज से जुड़े लोगों को खबर मिली कि सर्वानंद घाट के सामने स्थित एक खोखे में मांसाहारी भोजन तैयार हो रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार की परंपराओं का उल्लंघन मानते हुए तीर्थ पुरोहितों का समूह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। उन्होंने न केवल खोखा स्वामी की पिटाई की, बल्कि वहां रखा सामान भी नष्ट कर दिया। हंगामे के दौरान जब एक सुरक्षा गार्ड ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो उस पर भी डंडे से हमला कर दिया गया, जिससे उसे वहां से भागना पड़ा।
**खोखा मालिक की हिरासत:**
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। खोखा स्वामी संदीप भारद्वाज को हिरासत में ले लिया गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि खोखा स्वामी खुद मांसाहारी भोजन कर रहा था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह वहां खाना बना भी रहा था या नहीं। मामले की जांच के बाद पुलिस ने खोखा स्वामी का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया है।
**धर्मनगरी की मर्यादा पर तीर्थ पुरोहितों का बयान:**
तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा, “धर्मनगरी की मर्यादा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस पवित्र स्थान पर मांसाहारी भोजन बनाना या खाना अस्वीकार्य है।” उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है जो हरिद्वार की धार्मिक मान्यताओं का उल्लंघन करते हैं।
**बाइक चोरी का मामला:**
हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी जतिन कश्यप, निवासी जट बहादरपुर, पथरी थाना क्षेत्र, को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। पूछताछ में उसने कई बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनमें से दो कांवड़ मेले के दौरान चोरी की गई थीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान किया है।