हरिद्वार के कनखल इलाके की एक पॉश कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े एक महिला दंत चिकित्सक के घर चोरी की वारदात हो गई। घटना के समय डॉक्टर अपने परिचित से मिलने बाहर गई थीं। करीब एक घंटे बाद जब वह वापस लौटीं तो घर का मेन गेट टूटा मिला और अंदर अलमारी से जेवरात व नकदी गायब थे।
घटना गणेशपुरम कॉलोनी की है, जहां डॉ. सोनी नाम की एक महिला डेंटिस्ट रहती हैं। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से देहरादून की एक महिला से संपर्क में आई थीं। मंगलवार दोपहर करीब 1:40 बजे वह पहली बार उस महिला से मिलने निकलीं और भगत सिंह चौक के एक रेस्टोरेंट में दोनों की मुलाकात हुई।
करीब 3 बजे जब डॉक्टर अपने घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में लगभग आठ लाख रुपये के आभूषण और 40 हजार रुपये नकद चोरी होने की बात सामने आई है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार संदिग्धों की पहचान की गई है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि डॉक्टर की फेसबुक फ्रेंड से मुलाकात का इस घटना से कोई संबंध है या यह महज एक इत्तेफाक है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
फॉरेंसिक टीम ने कई अहम सुराग जुटाए हैं और पुलिस संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में डर का माहौल बना
हुआ है।