हरिद्वार में रविवार सुबह मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि किसी ने करंट फैलने की अफवाह फैला दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे।
इस दर्दनाक हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हुए हैं। इनमें 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 23 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया।
यह घटना एक बार फिर धार्मिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन की कमजोरियों को उजागर करती है। प्रशासन से अपील है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए बेहतर व्यवस्था की
जाए।