Demo

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। यह घटना गौरव विहार कॉलोनी, जमालपुर कलां की है, जहां मूल रूप से बिहार का निवासी सुरेंद्र अपनी पत्नी लक्ष्मी और दो बच्चों के साथ रह रहा था।

घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़

सूत्रों के अनुसार, सोमवार दोपहर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। विवाद के दौरान सुरेंद्र गुस्से में आ गया और उसने बेरहमी से पत्नी लक्ष्मी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद सुरेंद्र ने घर के बाहर से ताला लगा दिया और वहां से फरार हो गया।

बच्चों ने लौटने पर पाया घर बंद, पड़ोसियों से तुड़वाया ताला

दोपहर के समय बच्चे स्कूल से लौटे तो उन्होंने घर के बाहर ताला लगा पाया। पहले तो बच्चों ने समझा कि माता-पिता घर से बाहर गए होंगे, इसलिए वे पड़ोसियों के घर जाकर इंतजार करने लगे। काफी समय तक जब माता-पिता का कोई अता-पता नहीं चला तो बच्चों को चिंता होने लगी। पड़ोसियों की मदद से ताला तुड़वाया गया, जिसके बाद घर के अंदर का नजारा देखकर सबकी सांसें थम गईं। लक्ष्मी का शव फर्श पर पड़ा था, और उस पर चोट के गंभीर निशान थे।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी जूही मनराल, थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल, और जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी वहां पहुंची और उन्होंने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि लक्ष्मी पर सिर, माथे, हाथ और गले पर धारदार हथियार से वार किए गए थे।

मामले की जांच जारी, आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें तैनात

पड़ोसियों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में विभिन्न टीमें जुटी हुई हैं।

Share.
Leave A Reply