गंगोत्री धाम के रास्ते में स्थित धराली क्षेत्र में खीर गंगा नदी में अचानक आई तेज बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। बताया जा रहा है कि नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने के कारण यह बाढ़ आई। इस घटना में करीब 20 से 25 होटल और होमस्टे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, लगभग 10 से 12 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। धराली के निवासी राजेश पंवार ने बताया कि अचानक आई इस बाढ़ से पूरे क्षेत्र में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। राहत और बचाव कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई है
।