देहरादून:उत्तराखंड में मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार को देहरादून और मसूरी में दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। मौसम विभाग ने बुधवार को देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए यलो अलर्ट घोषित किया है। अन्य पर्वतीय जिलों में भी कहीं-कहीं गरज और बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश की संभावना है।
चमोली में भूस्खलन के कारण वाहन दबा:
चमोली जिले के गैरसैंण-फरकंडी मोटर मार्ग पर परमघाट में भूस्खलन के चलते एक वाहन मलबे में दब गया। सूचना के आधार पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है।
हाईवे पर यातायात अवरुद्ध:
बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग, पागलनला और कमेड़ा में मलबा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। हालांकि, पागलनाला में हाईवे को सुचारू कर दिया गया है। वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी मलबा गिरने से आवाजाही बाधित हो गई थी। उत्तरकाशी में गंगोरी और नेताला के पास भूस्खलन के कारण गंगोत्री राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था। हालांकि, गंगोरी के पास मार्ग को पांच घंटे बाद चालू कर दिया गया, लेकिन नेताला के पास अभी भी मार्ग बंद है। यमुनोत्री राजमार्ग पर डाबरकोट के पास बाधित मार्ग को भी सुबह 8:00 बजे सुचारू कर दिया गया है।
देहरादून-मसूरी में भारी बारिश:
बुधवार सुबह देहरादून में झमाझम बारिश हुई, जिससे कई क्षेत्रों में पानी भर गया। मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में भी मंगलवार दोपहर बाद से लगातार बारिश हो रही है। रुड़की और हरिद्वार में भी सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
नदी के बीच फंसे दो लोगों का सफल रेस्क्यू:
देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में कैरी गांव के पास अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने से दो लोग नदी में फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और दोनों को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की।
प्रमुख शहरों का तापमान:
– देहरादून: अधिकतम 33.4°C, न्यूनतम 24.6°C
– पंतनगर: अधिकतम 35.5°C, न्यूनतम 27.3°C
– मुक्तेश्वर: अधिकतम 22.7°C, न्यूनतम 16.4°C
– टिहरी: अधिकतम 24.3°C, न्यूनतम 18.6°C
मौसम विभाग की चेतावनी:
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, बुधवार को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश हो रही है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य पर्वतीय जिलों में भी कहीं-कहीं मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली चमकने की संभावना है।
बिधौली मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू:
नंदा की चौकी-बिधौली मार्ग पर क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो गया है। जेसीबी की मदद से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आरबीएम डालकर मार्ग को चालू किया गया है। क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां रोड कटान हो रहा है, वहां तार जाल लगाकर उसे रोका जाए।