उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक प्रदेशभर में तेज बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। खासकर देहरादून, नैनीताल और चम्पावत जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
श्रीनगर गढ़वाल के भक्तियाना क्षेत्र में बारिश का पानी कई घरों में घुस गया। बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग की नाली जाम होने के कारण जलभराव की स्थिति बनी। स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात तेज बारिश के बाद शनिवार सुबह घरों में पानी भरा मिला।
केदारनाथ यात्रा भी प्रभावित हुई है। गौरीकुंड से आगे मार्ग पर मूसलधार बारिश के कारण रास्ता बाधित हो गया है, जिससे तीर्थयात्रियों को रोका गया है। इसी तरह यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाली सड़क फूलचट्टी के पास धंस गई है, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। दर्जनों श्रद्धालु और स्थानीय लोग रास्ते में फंसे हुए हैं। पुलिस के अनुसार बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोकी गई है और छोटे वाहनों का चलना भी खतरे से खाली नहीं
है।