उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के विकासनगर में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है।जी हां आपको बता दें कि यहां त्यूणी के पंद्राणू क्षेत्र से जौनसार के दसऊ जा रही एक आल्टो कार (UK07DU-4719) जेपीआरआर हाईवे पर अटाल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना के समय कार में 7 लोग सवार थे। कार जिस खाई में गिरी वो लगभग 800 मीटर गहरी है। मरने वालों में दो महिलाएं शामिल हैं। सभी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और वे सभी चालदां महाराज के दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन किसे पता था कि रास्ते में अनहोनी हो जाएगी।
वहीं,हादसे में 35 वर्षीय संजू, 35 वर्षीय सूरज, 25 वर्षीय शीतल पत्नी सूरज, 21 वर्षीय संजना पुत्री सविता देवी, 10 वर्षीय दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर व पांच साल के यश पुत्र सूरज की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे।
आपको बता दें कि हादसे में जीत बहादुर गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार राजकीय अस्पताल में चल रहा है। वहीं,हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मचा है।