उत्तराखंड कि राजधानी देहरादून से एक अचंभित करने वाली खबर आ रही है जी हां आपको बता दें कि यहाँ पर एक पति ने दहेज़ के मामले में अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों ने इस मामले में तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि प्रतिभा शर्मा की शादी 12 फ़रवरी 2024 को प्रेम नगर थाना क्षेत्र मिट्ठी बेरी निवासी दीपक शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा से हुई थी।

वहीं,दीपक एक Security guard की नौकरी करता है उस पर युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि वह शादी के बाद से ही दहेज़ के लिए उसे परेशान करता रहता था। रविवार दो दोनों बीच झगड़ा होने पर दीपक ने प्रतिभा का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह उसे लेकर Hospital भी ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसी के साथ डॉक्टरों ने बताया कि प्रतिभा डेढ़ महीने की गर्भवती थी। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को देखते हुए डॉक्टरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस Hospital पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि महिला के पति ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने दीपक शर्मा को हिरासत में ले लिया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version