देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने पर आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उत्तराखंड की जनता का है, जिनके सहयोग से यह ऐतिहासिक कदम संभव हुआ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि UCC लागू कर राज्य सरकार ने सभी नागरिकों को समान अधिकार देने का कार्य किया है और यह बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि इस संहिता से समाज में भेदभाव कम होगा और महिलाओं के अधिकार भी सुरक्षित रहेंगे। लिव-इन रिलेशनशिप का पंजीकरण अनिवार्य करने से बहन-बेटियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई है।
सीएम ने विश्वास जताया कि उत्तराखंड से शुरू हुई यह पहल पूरे देश में आदर्श बनेगी। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने दंगारोधी कानून, धर्मांतरण रोकथाम और ऑपरेशन कालनेमि जैसे कड़े कदम भी उठाए हैं ताकि राज्य की जनसंख्या संरचना में बदलाव न हो।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, साध्वी रेणुका, स्वामी निरंजन चैतन्य, विनय रुहेला और कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।