देहरादून। भारत के पहले ऐप-आधारित रेडियो ओहो रेडियो की ओर से आयोजित तीन दिवसीय ‘मैं उत्तराखंड हूं’ कॉन्क्लेव-3 का शुभारंभ शुक्रवार को मसूरी रोड स्थित होटल फेयरफिल्ड बाय मैरियट में होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और प्रदेश के विकास के साथ अपने जीवन अनुभव भी साझा करेंगे।
इस आयोजन में विभिन्न सत्रों के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति, विकास, पर्यावरण और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा होगी। उद्घाटन दिवस पर मुख्यमंत्री के साथ विशेष संवाद और ‘पानी दा रंग’ विषय पर जल संरक्षण से जुड़ा सत्र आयोजित होगा।
रविवार को समापन सत्र में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर अपने विचार रखेंगे। आयोजकों के अनुसार, यह मंच प्रदेश की विरासत को सहेजने, जल संरक्षण को बढ़ावा देने और सतत विकास की दिशा में ठोस योजनाएं बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।