रुड़की: 24 अगस्त से होने वाले पिरान कलियर उर्स मेले की तैयारियों के तहत रुड़की प्रशासन ने सरकारी जमीन पर चल रहे अवैध कब्जे हटाए।
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की एनडीजीसी शाखा ने लंबे समय से पिरान कलियर पटरी और आसपास के क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस भेजे थे, लेकिन स्थानीय पुलिस बल की कमी के कारण अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई थी।
देर शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर प्रशासन ने पुलिस और राजस्व टीम के साथ मिलकर कार्रवाई की। अधिशासी अभियंता विकास त्यागी के नेतृत्व में बुलडोजर से करीब 1500 वर्गमीटर सरकारी जमीन कब्जामुक्त कराई गई। इस दौरान नायब तहसीलदार, एनडीजीसी अधिकारी और अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद
थे।