देहरादून। एक जरूरतमंद मां की गुहार पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने बड़ा कदम उठाया और उसकी बेटी की पढ़ाई का रास्ता आसान कर दिया। डीएम के हस्तक्षेप के बाद श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन ने छात्रा की पिछली फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी। वहीं आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा से उठाए जाने का आश्वासन दिया गया।
मामला तब सामने आया जब रजनी नामक महिला ने जिलाधिकारी से मदद मांगी। उन्होंने बताया कि वह किराये के मकान में रहती हैं और प्राइवेट नौकरी कर परिवार का खर्च उठाती हैं। दो बच्चों की पढ़ाई और घर का बोझ उनके लिए भारी हो रहा था। खासकर बड़ी बेटी शिवानी, जो 12वीं कक्षा में पढ़ रही है, की शिक्षा जारी रखना उनके लिए संभव नहीं था।
मां की परेशानी सुनकर डीएम ने तुरंत पहल की और श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन से छात्रा को राहत देने को कहा। प्रबंधन ने उनकी अपील स्वीकार करते हुए आधी फीस माफ कर दी। साथ ही, आगे की पढ़ाई का खर्च प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा के तहत उठाने की व्यवस्था की गई।
इस फैसले से शिवानी की शिक्षा सुरक्षित हो गई और उसकी मां को भी बड़ी राहत मिली। जिलाधिकारी ने मामले पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं।
यह कदम प्रशासन की संवेदनशीलता और हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने की सकारात्मक सोच का उदाहरण माना जा रहा है।