भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है और वनडे सीरीज के बाद T20 सीरीज खेल रही है। इसके पहले मुकाबले में भारतीय टीम को शानदार जीत हासिल हुई और अब दूसरा मुकाबला भी भारतीय टीम जीतने के इरादे से उतरेगी। आज यह मुकाबला 8:00 बजे से होना था, लेकिन अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
दरअसल मिल रही जानकारी के अनुसार भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबला आज रात 8:00 बजे से शुरू होना था, लेकिन अब यह मुकाबला देरी से शुरू होगा। जानकारी के अनुसार 8:00 बजे से जो मैच शुरू होना था, वह अब 2 घंटे देरी से शुरू होगा, यानी कि रात 10:00 बजे यह T20 मुकाबला खेला जाएगा।
Read this : मैदान में रियान पराग ने कर दिया कुछ ऐसा की भड़क उठे फैंस, करने लगे आईपीएल से बाहर करने की मांग, देखिए वीडियो
आपको बता दें कि खिलाड़ियों का लगेज इस वक्त स्टेडियम तक नहीं पहुंच पाया है और यही कारण है कि इस मैच को देरी से किया जा रहा है। इसके साथ ही आपको बता दें कि पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों को भी अब अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित कराने का फैसला लिया गया है। लेकिन समस्या यह है कि अभी खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिल पाया है जिस वजह से हो सकता है कि यह दोनों मैच शुरू होने में भी दिक्कत हो।