उत्तराखंड सरकार ने 27 दिसंबर, शनिवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस दिन सभी सरकारी और निजी स्कूल, कार्यालय तथा अन्य शासकीय संस्थान बंद रहेंगे।
सरकारी आदेश जारी कर यह सुनिश्चित किया गया है कि नागरिक इस दिन पर्व और धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकें। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे छुट्टी की जानकारी के अनुसार अपने कार्यक्रम तय करें।
प्रदेश में हर वर्ष गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, जिससे इस धार्मिक और ऐतिहासिक पर्व को पूरे श्रद्धा भाव से मनाया जा सके।

