Demo

 

राजीव जैन के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी, छत पर फेंका गया बैग रुपयों से भरा निकला

पड़ोसी की छत पर मिला एक करोड़ रुपये से भरा बैग
देहरादून में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी राजीव जैन के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान एक सनसनीखेज मामला सामने आया। जैन के घर की छत से पड़ोसी की छत पर फेंका गया बैग रुपयों से भरा पाया गया। बताया जा रहा है कि बैग में 500 रुपये की गड्डियां थीं, जिनकी कुल रकम करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। आयकर विभाग ने इस नकदी को जब्त कर इसे अघोषित आय में शामिल कर लिया है।

राजीव जैन और बिल्डर मानस लुंबा के ठिकानों पर छापेमारी जारी
आयकर विभाग की टीम ने राजीव जैन के अलावा उनके संबंधियों और कारोबारी साझेदार बिल्डर मानस लुंबा के ठिकानों पर भी छापेमारी की। दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने देहरादून के रोचिपुरा स्थित जैन के आवास, उनके भाई-बहन और अन्य रिश्तेदारों के घरों पर जांच की। साथ ही मेरठ, डालनवाला और दिल्ली में भी जैन और लुंबा के ठिकानों को खंगाला गया।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
जांच के दौरान घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बैग को छत से फेंकते हुए देखा गया। इस फुटेज के आधार पर आयकर अधिकारियों ने बैग को बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि यह बैग कर अपवंचना (टैक्स चोरी) के आरोपों से बचने के लिए फेंका गया था।

100 बीघा भूमि और अघोषित संपत्ति की जांच
आयकर विभाग को छापेमारी के दौरान राजीव जैन और उनके परिवार के अन्य सदस्यों से अघोषित संपत्ति के कई दस्तावेज मिले हैं। इनमें राजपुर क्षेत्र में 100 बीघा भूमि और उस पर किए गए निवेश के प्रमाण भी शामिल हैं। विभाग अब इन संपत्तियों की जांच कर रहा है।

करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज जब्त
आयकर विभाग को छापेमारी के दौरान जैन और लुंबा के ठिकानों से करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। इन दस्तावेजों को कब्जे में लेकर विभाग ने कर अपवंचना की गणना शुरू कर दी है।

20 ठिकानों पर छापेमारी, 40 से अधिक अधिकारी जुटे
आयकर विभाग ने राजीव जैन, उनके परिवार और बिल्डर मानस लुंबा के कुल 20 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें से आठ ठिकाने देहरादून में थे। इस पूरी कार्रवाई में 40 से अधिक अधिकारी शामिल थे।

पूछताछ के लिए नोटिस जारी होने की संभावना
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को छापेमारी के दौरान कई अघोषित संपत्तियों और कर अपवंचना के प्रमाण मिले हैं। जांच पूरी होने के बाद राजीव जैन, मानस लुंबा और अन्य संबंधित व्यक्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

रातभर चली जांच, व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई जारी
छापेमारी के पहले दिन आयकर विभाग की टीम ने रातभर जांच की। बुधवार को टीम ने जैन के माजरा क्षेत्र स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों और अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी रखी। विभाग अब तक की जांच में मिली संपत्तियों और नकदी का आकलन कर रहा है।

जांच के बाद उठे सवाल
इस छापेमारी ने कांग्रेस नेता राजीव जैन और उनके संबंधियों की संपत्तियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आयकर विभाग अब इन संपत्तियों की जांच कर यह सुनिश्चित करेगा कि कर अपवंचना के तहत कितनी राशि छिपाई गई थी।

Share.
Leave A Reply