देहरादून में एनडीए की तैयारी कर रहे एक छात्र के साथ हुए अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। शिलांग (मेघालय) से आए छात्र वर्गव बर्मन ने बल्लूपुर चौक स्थित एक डिफेंस एकेडमी में दाखिला लिया था। आरोप है कि क्लास में बात करने पर शिक्षक ने उसे अनुशासन के नाम पर 400 उठक-बैठक लगाने की सज़ा दी।
छात्र का कहना है कि उसका सहपाठी कुछ देर बाद छोड़ दिया गया, लेकिन उसे पूरी सज़ा पूरी करनी पड़ी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। लगातार दर्द और सूजन की वजह से वह बीमार हो गया और मजबूरी में अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
छात्र के पिता, जो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में कार्यरत हैं, ने पहले शिलांग में शिकायत दी, जिसे बाद में देहरादून स्थानांतरित किया गया। उन्होंने बताया कि एकेडमी से कई बार शिकायत की गई, लेकिन संस्था ने केवल माफीनामा लेकर मामला शांत करने की कोशिश की।
अब देहरादून पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि छात्र के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा
एगी।