उत्तराखंड के रुद्रपुर में इंश्योरेंस क्लेम के नाम पर करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में तीन सर्वेयरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह फर्जी दावे पेश कर इंश्योरेंस कंपनी को करीब 3.53 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाने में शामिल था।
फर्जी दावों के जरिए बड़ा घोटाला
8 जुलाई 2023 को इंश्योरेंस कंपनी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमीश कुमार श्रीवास्तव ने रुद्रपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के कुछ अधिकारी, सर्वेयर और वर्कशॉप मालिकों ने मिलकर वाहनों के इंश्योरेंस क्लेम के फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इन फर्जी दावों के माध्यम से कंपनी को 3,53,08,847 रुपये का नुकसान हुआ।
पुलिस की जांच में हुए बड़े खुलासे
मामले की जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे। विवेचना केलाखेड़ा थाना प्रभारी ने की और जांच के दौरान पता चला कि आरोपी एक ही वाहन की अलग-अलग एंगल से तस्वीरें खींचकर फर्जी दावे प्रस्तुत करते थे।
शुक्रवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया:
1. **दिनेश कुमार कटियार** – निवासी सुरभि कॉलोनी, सिविल लाइंस, थाना सुनगढ़ी, पीलीभीत।
2. **सुमीत गुप्ता** – निवासी वार्ड नंबर 18, थाना ट्रांजिट कैंप, उधम सिंह नगर।
3. **प्रसून कुमार दीक्षित** – निवासी गढ़वाल सभा, वार्ड नंबर 2, थाना आईटीआई, जनपद उधम सिंह नगर।
अधिकारी पर स्टे, एक अन्य आरोपी फरार
इस घोटाले में शामिल वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अब भी फरार है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और दबिश दे रही है।
आरोपियों का कबूलनामा
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एक ही वाहन की अलग-अलग कोणों से तस्वीरें लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे। इन दस्तावेजों को इंश्योरेंस क्लेम के रूप में प्रस्तुत किया जाता था।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि घोटाले से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। इस घोटाले ने इंश्योरेंस कंपनियों के कामकाज पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।