Demo

जागेश्वर (अल्मोड़ा)। जागेश्वरधाम में मास्टर प्लान के तहत लगाए गए बड़े घंटे की नाद टूटने की खबर मिलने के बाद बुधवार को लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की टीम तुरंत निरीक्षण के लिए पहुंची। अधिकारियों ने वहां पहुंचकर घंटे की नाद (घंटे के अंदर बजने वाला हिस्सा) की जांच की और उसकी माप ली, ताकि उसी आकार की नई नाद लगाई जा सके।

मंदिर परिसर में यह घंटा विशेष रूप से श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र था, लेकिन नाद टूट जाने के कारण यह सही से बज नहीं पा रहा था। स्थानीय लोगों और भक्तों की शिकायत पर लोनिवि की टीम ने मौके पर जाकर घंटा देखा और उसकी मरम्मत के लिए जरूरी कदम उठाने की प्रक्रिया शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही नई नाद लगाकर घंटे को फिर से ठीक कर दिया जाएगा, ताकि श्रद्धालु पहले की तरह इसकी ध्वनि सुन सकें।

जागेश्वरधाम उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां दूर-दूर से भक्त भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में यहां लगाए गए घंटे का विशेष महत्व है। विभाग का कहना है कि जल्द से जल्द मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा, ताकि भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो।

Share.
Leave A Reply