Demo

देहरादून, 2 मई 2025 (सूचना विभाग): जिला प्रशासन ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तार में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। तीन दिनों में 87 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण कर वर्षों से लंबित इस मामले को सुलझा लिया गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को विस्तार कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। डीएम ने बताया कि प्रभावित परिवारों का सत्यापन और मुआवजा निर्धारण का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जौलीग्रांट हवाई अड्डे को जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय रूट मैप पर शामिल करना ज़रूरी है और यह राज्य एवं राष्ट्र हित की एक प्राथमिक योजना है।

 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को एयरपोर्ट विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। उन्होंने बताया कि अब तक 85 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। विस्तार से 43 परिवार और 93 काश्तकार प्रभावित हो रहे हैं, जिनमें से कुछ की रजिस्ट्री पिछले तीन वर्षों में हुई थी—इसका रिकॉर्ड एसडीएम डोईवाला से मांगा गया है। मुआवजे को लेकर बाजार मूल्य की मांग पर विचार करते हुए एसडीएम डोईवाला और सब-रजिस्ट्रार की समिति बनाई गई है, जो अपनी रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करेगी। “भूमि के बदले भूमि” की मांग पर भी मानकों के अनुसार रिपोर्ट तलब की गई है। बैठक में एसएलओ स्मृता परमार, एसपी जया बलूनी, एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल, अपूर्वा सिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply