खटीमा, उधमसिंह नगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को खटीमा में प्रधानमंत्री श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का विधिवत उद्घाटन किया। करीब 26.23 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह भवन शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। बतौर विधायक रहते हुए सीएम धामी ने ही इस विद्यालय की मंजूरी केंद्र सरकार से दिलाई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है। इससे स्थानीय बच्चों को गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
सीएम धामी सोमवार को अपने गृह क्षेत्र पहुंचे थे और नगरा तराई स्थित अपने आवास पर रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह सरकारी कृषि फार्म की भूमि पर बने भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में बैठकर दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम का सीधा प्रसारण भी देखा, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देशभर के 22 पीएम श्री विद्यालयों का एक साथ उद्घाटन किया।
सीएम ने विद्यालय का शिलालेख अनावरण कर इसे जनसमर्पित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अब खटीमा के छात्रों का केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई का सपना साकार हो गया है।
निर्माण से जुड़ी प्रमुख समय-रेखा:
15 मार्च 2019: खटीमा केंद्रीय विद्यालय को केंद्र सरकार की मंजूरी मिली।
अस्थायी संचालन: विद्यालय को राजकीय इंटर कॉलेज बढ़िया में अस्थायी रूप से चलाया गया।
जनवरी 2023: भवन निर्माण कार्य शुरू हुआ।
18 मार्च 2025: निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूरा हुआ।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री देहरादू
न के लिए रवाना हो गए।