कोटद्वार – उत्तराखंड के लैंसडौन क्षेत्र में डेरियाखाल-रिखणीखाल मोटरमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बरातियों से भरा एक ओवरलोडेड मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें देहरादून रेफर किया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

 

हादसे की मुख्य वजह

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बरात में शामिल एक युवक ने वाहन चलाने की ज़िद की और चालक से ड्राइविंग सीट ले ली। वाहन लगभग डेढ़ किलोमीटर तक चलने के बाद अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। सड़क के संकरी होने और वाहन के ओवरलोड होने को भी दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। हादसा कोटद्वार से लगभग 60 किलोमीटर दूर जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम सभा ल्वींठा के गुनियाल गांव से रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम बसड़ा लौटते समय हुआ।

 

दुर्घटना की जानकारी

 

यह हादसा डेरियाखाल से करीब 21 किलोमीटर पहले हुआ, जब बरात दुल्हन को लेकर वापस लौट रही थी। खाई में गिरते ही ग्रामीणों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। हादसे में गुनियाल गांव के मुकेश, कलालघाटी के नूतन गुसाईं और धीरज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

 

घायल लोगों की स्थिति

 

दुर्घटना में घायल लोगों में अद्वैत रावत, आयुष नेगी, सुरती देवी, नरेंद्र सिंह, सरदार सिंह नेगी, शिव नंदन, कल्याण सिंह, दिनेश चंद, प्रीति रावत और दीप्ती रावत शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल सरदार सिंह, नरेंद्र सिंह और कल्याण सिंह को देहरादून रेफर किया गया है। विधायक दिलीप सिंह रावत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को समुचित इलाज के निर्देश दिए।

 

लैंसडौन कोतवाली प्रभारी मोहम्मद अकरम ने बताया कि जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई, वह सड़क काफी संकरी और खतरनाक है, जिससे वाहन नियंत्रित नहीं हो पाया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version