उत्तराखंड कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा करीब डेढ़ साल बाद बुधवार को प्रदेश के दौरे पर आएंगी। उनका कार्यक्रम कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करना है, जिसमें संगठन की गतिविधियों और आने वाले कार्यक्रमों की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा।
यह दौरा जनवरी 2024 में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की देहरादून रैली के बाद उनका पहला है। उनके आगमन से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। सैलजा सबसे पहले कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं और विधायकों से मुलाकात करेंगी और संगठनात्मक मामलों पर उनके सुझाव लेंगे।
इसके बाद, संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिला स्तर के पर्यवेक्षकों और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। इस दौरान सह-प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, परगट सिंह, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित सभी वरिष्ठ नेता और विधायक उपस्थित रहेंगे।