चमोली जिले के ल्वाणी गांव में भू-धंसाव की समस्या लगातार गहराती जा रही है। यहां लगभग 50 मकानों में पड़ी दरारें दिन-ब-दिन चौड़ी होती जा रही हैं। स्थिति का आकलन करने के लिए गुरुवार शाम भू-वैज्ञानिकों की एक टीम गांव में पहुंची और प्रभावित क्षेत्र का सर्वे किया।
जानकारी के अनुसार, श्री नंदा राजजात देवाल मार्ग पर लोहाजंग–वाण के पास सड़क का लगभग 80 मीटर हिस्सा धंस गया है। इससे विकासखंड को लोहाजंग–वाण से जोड़ने वाली सड़क पिछले 12 दिनों से बंद है। सड़क बाधित होने से आठ ग्राम पंचायतों तक आवश्यक सामान की आपूर्ति प्रभावित हो रही है और लोगों को राशन व सब्जियों की किल्लत झेलनी पड़ रही है।
गुरुवार को विधायक भूपाल राम टम्टा, एसडीएम पंकज भट्ट, ब्लॉक प्रमुख तेजपाल रावत तथा लोनिवि अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने लोक निर्माण विभाग को धंसे हुए हिस्से पर सुरक्षा दीवार खड़ी करने और जल्द से जल्द मार्ग खोलने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक भू-धंसाव वाले क्षेत्र में सुरक्षा दीवार नहीं बनाई जाती, तब तक सड़क खोलने का कार्य शुरू नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2024 में भी इसी स्थान पर सड़क धंसी थी, लेकिन उचित ट्रीटमेंट न होने के कारण समस्या फिर दोहराई गई।
वर्तमान हालात को देखते हुए विधायक ने एसडीएम को सभी प्रभावित मकानों की जांच करने के आदेश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान मीना देवी, ज्येष्ठ उप प्रमुख दीपक गड़िया, पूर्व प्रमुख नंदा देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा समेत कई स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।