बागेश्वर: कपकोट विकासखंड के पौंसारी गांव में भारी बारिश से भूस्खलन की बड़ी घटना हुई है। इसमें एक ही परिवार के पांच लोगों के दबने की आशंका जताई गई है। मलबे से अब तक दो शव निकाले जा चुके हैं, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है।
इसी दौरान पास के ग्राम बैसानी में भी भूस्खलन हुआ, जिससे 13 बकरियों समेत अन्य पशुओं की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुट गईं। जिलाधिकारी आशीष भटगांई खुद मौके पर मौजूद रहकर हालात की निगरानी कर रहे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
जिलास्तरीय अधिकारी आपदा कंट्रोल रूम से लगातार समन्वय कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई की टीमें मार्ग खोलने और वैकल्पिक रास्ते खोजने का काम कर रही हैं। वहीं, पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. केके जोशी ने बताया कि अब तक दो बकरियों को मलबे से निकाला गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि बचाव अभियान तेजी से चल रहा है और सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए
हैं।